हिंदुस्तान का दूल्हा और पाकिस्तान की दुल्हन… भारत में जल्द ही एक जोड़ा शादी करने वाला है, जहां दुल्हन पाकिस्तान की है तो दूल्हा हिंदुस्तान का. दोनों की शादी पहले ही हो जानी थी. लेकिन दुल्हन को भारत का वीजा नहीं मिल पा रहा था. इस कारण दोनों परिवार काफी टेंशन में थे. हालांकि, अब भारत सरकार ने पाकिस्तानी दुल्हन को वीजा दे दिया है.
यहां जावरिया का दूल्हा और ससुर उनका स्वागत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, कराची निवासी अजमत इस्माइल खान की 21 वर्षीय बेटी जावरिया खानुम को भारत का 45 दिन का वीजा दिया है. जावरिया की शादी कोलकाता निवासी समीर खान संग तय हुई थी. शादी की तारीख भी तय हो गई. लेकिन जब जावरिया ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया तो वह कैंसिल हो गया. इससे परिवार वाले काफी हताश हो गए।
जावेरिया खानम ने भारत सरकार और मीडिया को धन्यवाद दिया कि उनके सहयोग से वह आज भारत पहुंची हैं। वहीं, कोलकाता के रहने वाले समीर ने कादी निवासी भारतीय पत्रकार मकबूल अहमद को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आज उनका सपना पूरा हो रहा है। जावेरिया ने बताया कि पांच साल बाद उनका प्यार परवान चढ़ा है। उन्होंने कहा, ” दो बार वीजा रद्द हो गया था। आज बहुत खुश हूं। परिवार से जब यहां के लिए चली तो परिवार में खुशी और मायूसी दोनों महसूस हो रही थी।
फिलहाल ये वीजा 45 दिनों के लिए मिला है। जावरिया खानम अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी। कुछ दिनों में जावरिया और समीर की शादी हो जाएगी। इसके बाद वो भारत सरकार से लंबे समय के लिए वीजा विस्तार के लिए आवेदन करेंगी।