डीसी ने बेड़ो में शुरू की बिरसा हरित क्रांति आम बागवानी योजना

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर की योजना की शुरुआत

RANCHI :रांची के डीसी छवि रंजन ने शनिवार को बेड़ो प्रखंड का दौरा किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त विशाल सागर भी थे। डीसी और डीडीसी ने ईटा पंचायत के ईटा ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित क्रांति आम बागवानी योजना की शुरुआत की। आम का पौधा लगाकर योजना की शुरुआत की गई।

  • पंचायत में मनरेगा योजना के विस्तृत क्रियान्वयन की प्रशंसा

    बेड़ो प्रखंड के ईंटा पंचायत स्थित ईटा ग्राम में मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के अंतर्गत मनरेगा में चलाए जाने वाली सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण जिसमें आम बागवानी, कुआं, सिंचाई, नाली, वर्मी कंपोस्ट, जलकुंड, दीदी बाड़ी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, तालाब निर्माण, पौधारोपण शामिल है। एक पंचायत के एक गांव में मनरेगा योजना का इस तरह व्यवस्थित क्रियान्वयन देखकर डीसी और डीडीसी ने खुशी जताई।

    इससे भी पढ़े: पति ने कर दिया अंतिम संस्कार जब घर लौटा घर तो जिंदा बैठी मिली पत्नी, जाने क्या हुआ ऐसा?

  • टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

    डीसी और एवं डीडीसी ने बेड़ो प्रखंड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस युवक-युवतियों के उत्साह को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर। 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का कम टीकाकरण पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार का जागरुकता फैलाने को निर्देश दिया।

    Share Now
  • Leave a Reply