चतरा: परिजनों ने कर दी हत्या, लड़का और लड़की महज कर रहे थे बात

युवक की हत्या

CHATRA: दरअस्ल ये मामला टंडवा गोंदा गांव की है। इस गांव में एक युवक और युवती बात करते पकड़े गए। फिर क्या था, युवती के परिजन इस कदर गुस्से में आ गए कि उन्होंने बिना सोचे समझे युवक आशीष मुंडा को बेरहमी पिटाई कर दी। उन लोगों ने आशीष की इस कदर पीट दिया कि वह इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

इसे भी पढ़े: जानिए क्या हुआ ऐसा जिससे हो गए पाँच पुलिसकर्मी सस्पेंड

टंडवा पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया।और हत्या के एक आरोपी सिटन मुंडा को फौरन गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को पुलिस ने जेल के चहारदीवारी के अंदर पहुंचा दिया है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: