रांची में सरहुल और रामनवमी की शोभयात्रा को लेकर डीसी ने दिए ये निर्देश

रांची में सरहुल और रामनवमी की शोभयात्रा को लेकर डीसी छवि रंजन ने दिए ये निर्देश।

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सरना समिति/सदस्यों के साथ बैठक की गयी। रांची समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र झा, पुलिस अधीक्षक नगर सौरभ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू,, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची रामवृक्ष महतो, संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं अंचंलाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल मनाने की बात कही गयी।

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की दी गयी जानकारी

बैठक में एसडीओ रांची के द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स की जानकारी दी गयी। गाइडलाइन्स के अनुसार शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के 100-100 की संख्या मंे निकलने, शाम छः बजे तक धार्मिक जुलूस को खत्म करने की जानकारी दी गयी। समिति के सदस्यों के बताया गया कि जहां पर सभी ग्रुप का मिलान होगा, वहां श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या एक हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिये। बैठक के दौरान सरना समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातंे भी रखी। विधि व्यवस्था को लेकर सदस्यों द्वारा प्रकाश में लाये गये मामलों पर उचित व्यवस्था करने की बात कही गयी।

इसे पढ़े-झारखंड में सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सीएम ने जारी कि नई गाइडलाइन

विधि व्यवस्था के मामले में रांची ने निराश नहीं किया – उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि विधि व्यवस्था के मामले में रांची ने निराश नहीं किया। इस बार भी हमें उम्मीद है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल का त्यौहार मनाया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देर्शों में छूट दिये जाने की बात पर उपायुक्त ने कहा कि आपकी भावनाओं से आला अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि कहा कि बच्चे और 60 साल से उपर के बुजुर्ग जुलूस में शामिल न हो इस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा करें कि देश दुनिया में सकारात्मक संदेश जाये।

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि सरहुल के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर जो भी बातें कही है उससे नोट कर लिया है। जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने सभी बीडीओ एवं सीओ को संबंधित थाना प्रभारी के साथ सरना समिति के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर बैठक करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं भी विधि व्यवस्था में व्यवधान से संबंधित सूचना मिले तो वरीय पदाधिकारियों को सूचना दें।

झारखंड में सरहुल और रामनवमी के गाइडलाइन को लेकर आदिवासी समाज ने जताया विरोध

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र झा ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव कल भी जरुरी था, आज भी है और आने वाले समय में और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। साइंस टेक्नॉलॉजी से सुविधाएं बढ़ सकती है लेकिन मानव का अस्तित्व प्रकृति से ही जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षाें से सीख लेते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन।

इसे भी पढ़े-झारखंड में आज से चार दिन तक इन जिलों में चलेगी लू येलो अलर्ट जारी,जाने मौसम का हाल

शादी का झांसा देकर कई सालों तक बॉयफ्रेंड प्रेमिका का करता रहा शोषण,फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply