बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. घटना दरभंगा सदर थाना इलाके के मुरिया गांव की है जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना का कारण अभी साफ नहीं है ।
इंटरनेट पर यह रोक 17 फ़रवरी के दोपहर 2 बजे से प्रभावी है, और 19 फ़रवरी के 2 बजे तक प्रभावी रहेगी.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने अपने आदेश में कहा,” दरभंगा के एसपी और डीएम की रिपोर्ट के हिसाब से कुछ असमाजिक तत्व ज़िले में आपत्तिजनक सामग्रियों का प्रसार कर अफ़वाह फैला रहे हैं. ऐसे में फ़ेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, गूगल प्लस, वीचैट, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया माध्यम और त्वरित संदेश भेजने की सुविधा को 19 फ़रवरी तक रोक दिया गया है.”
दरभंगा जिला अंतर्गत जिला पदाधिकारी/ वरीय पुलिस अधीक्षक/ सदर एसडीपीओ,दरभंगा द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति एवं सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।
#biharpolice#HainTayaarHum#Bihar pic.twitter.com/aAddUH9XC0— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) February 14, 2024
इस दौरान अवर निरीक्षक ध्रुव चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. प्रशासन ने बाद में स्थिति पर नियंत्रण किया, ऐसे में संबंधित इलाक़े में भारी पुलिस बल की भी तैनाती दर्ज की जा रही है.