भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी जीत,यशस्वी ने जड़ दिया दोहरा शतक

भारतीय इंडिया ने राजकोट टेस्ट रिकॉर्ड 434 रन से जीत हासिल कर लिया है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा ने मार्क वुड को कैच आउट कराया, इसी के साथ टीम ऑलआउट हो गई। जडेजा ने 5 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में शतक भी लगाया था।

टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसकी सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में आई थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 रन मार्क वुड ने बनाए.

गिल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे. जायसवाल तीसरे दिन के खेल में शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. हालांकि इसी बीच भारत ने कुलदीप यादव का भी विकेट गंवा दिया, जो रेहान अहमद की गेंद पर जो रूट के हाथों लपके गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने मिलकर भारत को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Share Now

Leave a Reply