लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की नीतीश सरकार से मांग, शराब की तर्ज पर बंद हो रजनीगंधा तुलसी

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की नीतीश सरकार से मांग, शराब की तर्ज पर बंद हो रजनीगंधा तुलसी.

तेज प्रताप यादव अपनी वेशभूषा व अनूठे बयानों को लेकर सदैव चर्चा में रहते हैं। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मुहिम शुरू की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक नई नसीहत भी दी है। उन्होंने रजनीगंधा और तुलसी बंद कराने की मांग की है। बता दें कि ये दोनों पान मसाला के अंतर्गत आते हैं।

मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया !

तेजप्रताप यादव ने कहा है कि ‘ नीतीश चचा जी ये दारु बंदी बहुत हुई.. अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाएं… कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे…. मुहिम – बंद करो रजनीगंधा तुलसी।’

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार से तुलसी और रजनीगंधा की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पर व्यंग्य पर किया है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: