मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैदल पहुंचे राबड़ी आवास, RJD के इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैदल पहुंचे राबड़ी आवास, आरजेडी के इफ्तार पार्टी में हुए शामिल।

RJD नेता तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी राबड़ी आवास पर शुक्रवार को हुई। सीएम नीतीश कुमार आवास से पैदल ही राबड़ी आवास पहुंच गये। जहां तेजस्वी यादव, तेजप्रताप सहित पार्टी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इसमें CM नीतीश BJP के शाहनवाज हुसैन, चिराग पासवान समेत विभिन्न पार्टियों के नेता पहुंचे। CM को तेजस्वी यादव ने खुद रिसीव किया। मुख्यमंत्री यहां लगभग आधा घंटा रुके।

बिहार में पांच साल बाद आयोजित हो रही राष्ट्रीय जनता दल की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पहुंचे और राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. चिराग ने कहा कि लालू जी की ओर से आयोजित इफ्तार में उनके पिता रामविलास पासवान जाया करते थे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करते हुए तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रमजान के मुबारक मौके पर गृह मंत्री अमित शाह का पाटलीपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें, दोनों की गरज अल्लाह से है। तुम दीन कहो, वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है।’

इसे पढ़े-बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानिए क्यों मांगी प्रशंसकों से माफ़ी

मुश्किलों में घिरी अभिनेत्री राखी सावंत पहनी ऐसी ड्रेस, हुआ केस दर्ज

Share Now

Leave a Reply