बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.
इन आंकड़ों के मुताबिक़ राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ के करीब है. इनमें सबसे ज़्यादा आबादी अति पिछड़ी जातियों की है.
वहीं सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 फ़ीसद है.
देखें बिहार के जातिगत सर्वेक्षण के अनुसार वहां किस जाति की कितनी है आबादी?
गांधी जयंती के दिन बिहार सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने यह रिपोर्ट जारी की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने बताया कि जातिगत सर्वे के मुताबिक बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ के करीब है.
रिपोर्ट के मुताबिक अति पिछड़ा वर्ग 27.12 प्रतिशत, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित यानी सवर्ण 15.52 प्रतिशत हैं.
इस जातिगत सर्वे से बिहार में आबादी का धार्मिक आधार भी पता चला है.
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सर्वाधिक संख्या हिंदुओं की हैं. बिहार में 107192958 लोगों ने अपने आप को हिंदू बताया है. यानी बिहार की कुल आबादी में 81.9 प्रतिशत हिंदू हैं.
इनके बाद सबसे बड़ा धार्मिक समूह मुसलमानों का है. राज्य में 23149925 लोगों ने अपने आप को मुसलमान बताया है.
बिहार में मुसलमानों की आबादी 17.7 प्रतिशत है.
इसके बाद ईसाई 0.05 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत, जैन 0.009 प्रतिशत हैं.
2146 लोगों ने बताया है कि वो किसी धर्म को नहीं मानते हैं.