हॉकी चैंपियनशिप का होने जा रहा आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण,दिये ये निर्देश

झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है. यह आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होना है. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें भाग लेंगी. इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है.

हॉकी चैंपियनशिप को लेकर अधिकारियों को स्टेडियम की व्यवस्था से जुड़े कई निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह स्टेडियम राज्य का इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है, यहां की व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बिछाई गई आधुनिक ब्लू टर्फ का भी निरीक्षण किया।

Share Now

Leave a Reply