भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया 10 नवंबर को T-20 world cup के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस अहम मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लगी. हालांकि, चोट इतनी गंभीर नहीं थी
एडिलेड में बल्लेबाजी की नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनको दाईं बांह में चोट आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह प्रैक्टिस रोक कर मैदान में किनारे बैठते नज़र आ रहे हैं और तुरंत एक मेडिकल स्टाफ आता है जो उनके हाथ देखता है.
Just in: Rohit Sharma hit on the right hand during India's nets in Adelaide #T20WorldCup pic.twitter.com/1PMKAXqiiP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 8, 2022
चोट लगने के बाद रोहित शर्मा ने 50 मिनट का ब्रेक लिया और इसके बाद 10 मिनट के लिए उन्होंने प्रैक्टिस की.
हालांकि कि ये चोट कितनी गहरी है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.