आलिया या रणबीर किसकी तरह दिखती है बेबी ? खुद नीतू कपूर ने बताया वो…देखे Video

कपूर परिवार के लिए आज बेहद ही खुशी का दिन है, खासकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए. 6 नवंबर को आलिया और रणबीर माता-पिता बने हैं. आलिया ने आज एक बेटी को जन्म दिया है

देश भर में जैसे ही खबर सामने आई की आलिया मां बनी हैं, हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई. सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सितारों के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए और आलिया-रणबीर को बधाई मिलने का सिलिसला जारी हो गया.

नीतू कपूर से सवाल पूछा कि “आप दादी बन गई हैं…घर में लक्ष्मी आई है, क्या कहना चाहेंगी आप?” इस सवाल पर नीतू कपूर ने कहा, “क्या बोलना चाहूंगी मैं…मैं बहुत खुश हूं…सच में मैं बेहद ही ज्यादा खुश हूं.”

नीतू ने एक कैमरामैन से उनकी तबीयत पूछी, जिसके बाद सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ. पैपराजी ने नीतू से पूछा कि आलिया-रणबीर को बेबी गर्ल हुई है, आपको कैसा लग रहा है?

शादी में दूल्हे ने नही लाया सैंडल तो भड़क उठी दुल्हन,भरी पंचायत में सुनाया ये फैसला

नीतू ने बताया कि आलिया बिल्कुल ठीक हैं. उनकी सेहत बेहद अच्छी है. डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज की जानकारी, तो अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन नीतू के मुताबिक आलिया जल्दी ही घर आ जाएंगी. अस्पताल से घर लौट रहीं नीतू कपूर के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ थकान भी काफी झलक रही थी।

इसके बाद पैप्स पूछते हैं कि किस पर गई है बेटी? नीतू ने कहा कि अभी सुबह ही तो हुई है, आज ही, अभी बहुत छोटी है ना तो पता नहीं अभी. बहुत क्यूट है. बातचीत में नीतू के चेहरे पर झलकती खुशी देखने लायक थी.

हाईको इंजीनियर्स प्रा. लिमिटेड ने लगाया वार्षिक स्वास्थ्य शिविर

आयशा शर्मा ने की बोल्डनेस की हदें पार ने शेयर कीं ऐसी फोटोज, बहन बोलीं-‘फ्लॉवर नहीं फायर है तू..’ देखें Pic

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: