सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा को प्रैक्टिस में लगी चोट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया 10 नवंबर को T-20 world cup के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस अहम मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लगी. हालांकि, चोट इतनी गंभीर नहीं थी

एडिलेड में बल्लेबाजी की नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनको दाईं बांह में चोट आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह प्रैक्टिस रोक कर मैदान में किनारे बैठते नज़र आ रहे हैं और तुरंत एक मेडिकल स्टाफ आता है जो उनके हाथ देखता है.

चोट लगने के बाद रोहित शर्मा ने 50 मिनट का ब्रेक लिया और इसके बाद 10 मिनट के लिए उन्होंने प्रैक्टिस की.

हालांकि कि ये चोट कितनी गहरी है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: