झारखंड में सियासी उठापटक के बीच रायपुर से 6 दिन बाद रविवार को महागठबंधन के सभी विधायक रांची पहुंच गए हैं।रायपुर से आया विमान रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. एयरपोर्ट से बाहर निकल कर बस में सवार होने से पूर्व यूपीए विधायकों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद इन विधायकों को लेकर बस सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गयी. बता दें कि सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत है.
वहीं राजधानी में खराब मौसम की वजह से उनकी फ्लाइट 40 मिनट से आसमान में चक्कर काटती रही। बाद में क्लियरेंस मिलने पर फ्लाइट को एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
#WATCH | Jharkhand UPA MLAs who were lodged in a Chhattisgarh hotel, return to Ranchi
A one-day special session of the Jharkhand Assembly is scheduled to be held tomorrow, 5th September amid political crisis in the state. pic.twitter.com/qLdAjWw2ay
— ANI (@ANI) September 4, 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में रुके झारखंड के महागठबंधन के विधायक रविवार की शाम रांची पहुंच रहे हैं. रायपुर से इन विधायकों को लेकर विमान रांची के लिए रवाना हो गया है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता इन विधायकों को लाने रायपुर गये. वहीं, महागठबंधन के विधायकों की अगुवानी के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रांची एयरपोर्ट पहुंच गये हैं.
विधायकों का एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए सरकार के दो मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मिथिलेश ठाकुर पहुंचे। एयरपोर्ट से तीन बसों में विधायकों बैठकर निकले हैं। रांची में भी सभी विधायकों को बाड़ेबंदी में ही रखा जाएगा। इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस और स्टेट सर्किट हाउस में बुकिंग की गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के 10 दिन बाद भी राज्यपाल का कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है।
इसे पढ़ें-रांची : स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिन दो घरों को थोड़ा गया था, उनके परिवार से मिले मुख्यमंत्री ,
एक्ट्रेस नोरा फतेही से छह घण्टे तक हुई पूछताछ,मनी लॉन्ड्रिंग और महंगे तोहफे पर पुछे गए ये सवाल..