विधानसभा में आज विश्वास मत पेश करेगी हेमंत सोरेन की सरकार, रायपुर से रांची लौटे विधायक

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ‘लाभ का पद’ मामले में फैसले को लेकर असमंजस्यता के बीच आज यानी 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इसमें सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. बता दें कि 29 जुलाई से 5 अगस्त तक आहूत मॉनसून सत्र के दौरान एक दिन पहले ही सभा की कार्यवाही अनश्चितिकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी. सत्ताधारी यूपीए के सभी विधायकों को रविवार शाम को ही छत्तीसगढ़ के रायपुर से झारखंड वापस बुला लिया गया था।

पहली बार राज्य में कोई सत्ताधारी दल अपने सरकार के खिलाफ ही विश्वास मत पेश करेगी। सोमवार को विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है। इसमें सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी पर लटकी तलवार के बीच इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

सोरेन के खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के 11 दिन बाद भी राज्यपाल का कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन अब भी राज्य की राजनीति गलियारों में हलचल मची हुई है।

हेमंत सोरेन ने अपने 32 विधायकों को एकजुट करने के लिए 30 अगस्त को रायपुर भेजा था। ये सभी विधायक रविवार की रात रांची पहुंच चुके हैं। सभी को स्टेट गेस्ट हाउस में रखा गया है। ये स्टेट गेस्ट हाउस से सीधे 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। यहां ये विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

इसे पढ़ें-सेक्स रैकेट हुआ पर्दाफाश छापेमारी में मचा हड़कंप,ऑनलाइन बुकिंग कर कराते थे ये काम

IPL 2023 में चेन्नई की कमान संभालेगा ये दिग्गज खिलाड़ी,CEO ने इस नाम पर लगाई मुहर

दिशा पाटनी ने ब्रालेस होकर करवाया बोल्ड फोटोशूट, मचा दिया इंटरनेट में तहलका,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply