लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से मामले में लालू, तेजस्वी, राबड़ी देवी को जमानत मिल गई है। 50 हजार के मुचलके पर सभी को नियमित जमानत गई है।
CBI ने जमानत का विरोध कर हुए कहा था कि सभी आरोपी बड़े पद पर हैं। ये केस को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं लगता। लालू, राबड़ी और तेजस्वी के साथ मीसा भारती भी कोर्ट पहुंची थीं।
#WATCH | Delhi: Former Bihar CM and RJD chief Lalu Yadav, former Bihar CM Rabri Devi, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav and RJD MP Misa Bharti leave from Rouse Avenue Court after they were granted bail in the alleged land-for-jobs scam case. pic.twitter.com/tp3jGdKD39
— ANI (@ANI) October 4, 2023
इधर, दिल्ली पहुंचने पर लालू यादव ने कहा था कि सुनवाई होती रहती हैं… हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे हमें डरना पड़े.
लालू यादव के साथ डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती कोर्ट पहुंचे। इस दौरान राज्यसभा सांसद मनोज झा भी उनके साथ थे। अदालत में पेशी के बाद उन्हें जमानत दे दी गई। उधर सुनवाई से पहले लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए उन्हें किसी बात का डर नहीं है.