टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेली। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच हुआ।
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया एक वक्त 31 पर 4 विकेट खोकर संक में थी । फिर क्रीज पर आए कोहली और हार्दिक ने 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। आखिरी मौके पर हार्दिक आउट हो गए, लेकिन चेज मास्टर कोहली जमे रहे।
आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने कमाल दिखलाया। स्पिनर नवाज की नो बॉल पर सिक्स जड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए तो 3 रन दौड़ लिए। 2 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक आउट हो गए। अश्विन आए तो नवाज ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने एक रन बनाकर जिता दिया।
.@imVkohli shone bright in the chase and was #TeamIndia's top performer from the second innings of the #INDvPAK #T20WorldCup clash. 🙌 🙌
A summary of his batting performance 🔽 pic.twitter.com/493WAMUXca
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
15 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को अब 30 गेंदों में 60 रन की जरूरत है। फिलहाल हार्दिक पांड्या 25 गेंदों में 32 रन और विराट कोहली 37 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को अब प्रति ओवर 12 रन बनाने हैं।
भारत ने 13 ओवर के बाद चार विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल हार्दिक पांड्या 21 गेंदों में 29 रन और विराट कोहली 29 गेंदों में 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अब 42 गेंदों में 77 रन की जरूरत है।
OYO होटल में हिडेन कैमरे छिपा कर करते थे अश्लील वीडियो शूट,फिर वायरल करने की धमकी,जानिए मामला