टीम इंडिया के जीत पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस तरह दी बधाई

पटना: INDvPAK: टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की. मैच के हीरो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने अपने बल्ले से नाबाद 82 (52) रन की पारी खेली.

आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने कमाल दिखलाया। स्पिनर नवाज की नो बॉल पर सिक्स जड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए तो 3 रन दौड़ लिए। 2 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक आउट हो गए। अश्विन आए तो नवाज ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने एक रन बनाकर जिता दिया।

तेजस्वी ने दी बधाई

भारत की जीत को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी बधाई दी. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘धन्यवाद टीम इंडिया दिवाली के गिफ्ट के लिए. बधाई.’

Share Now

Leave a Reply