झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार की रात एक स्पेनिश महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को कथित तौर पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के युवकों ने अंजाम दिया था.
Dumka, Jharkhand | A Spanish woman has complained that she was gang raped in Hansdiha police station area last night. Police are taking the necessary actions including her medical examination. Three persons have been detained. Further investigation underway: SP Dumka
— ANI (@ANI) March 2, 2024
युवती से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उस युवती के साथ 1 मार्च की देर रात सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. वे अपने पति के साथ सड़क किनारे एक टेंट में रुकी थीं, तभी यह वारदात हुई.
झारखंड के मंत्री बाना गुप्ता ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “सरकार पूरी कड़ाई के साथ न्यायसंगत सज़ा दिलाने के लिए अपनी बहनों के साथ खड़ी है.”
वहीं झारखंड के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने भी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को अपनी प्रतिक्रिया दी है.
VIDEO | "It is a condemnable incident, and the police are taking appropriate action. The culprits will not be spared," says Jharkhand minister Mithilesh Kumar Thakur on alleged gangrape of a Spanish national in Dumka district. pic.twitter.com/73de8ODgoe
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024