बिहार विधानसभा उपचुनाव: गोपालगंज और मोकामा में शुरू हुई वोटिंग BJP और RJD में टक्कर

बिहार की नई राजनीतिक गठजोड़ के बाद गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। दोनों जगह बीजेपी और महागठबंधन सीधा मुकाबला है। सियासी गलियारे में इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अहम माना जा रहा है।

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। जबकि साढ़े 6 बजे से ही दोनों सीट की बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगने जुटने लगी। लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार कितनी फीसद वोटिंग होगी ये देखने वाली बाती होगी. अगर 2020 की बात करें तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा में 54.01% वोटिंग हुई थी. अनंत सिंह की जीत हुई थी. इस बार उनकी पत्नी किस्मत आजमा रही हैं.

मतदान शुरू होने से पहले दोनों जगहों पर चुनाव कर्मियों ने सारी तैयारियों का जायजा लिया। दोनों जगहों पर संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। टाल के इलाके में माउंटेड मिलिट्री पुलिस की भी तैनाती की गई है। गोपालगंज के सभी 330 बूथों पर मॉक टेस्ट एसडीएम ने की।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: