सीएम हेमंत सोरेन का ईडी के सामने आज पेश होने पर सस्पेंस,झारखंड में सियासी भूचाल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. लाभ के पद मामले से अभी निकले भी नहीं थे कि अवैध खनन घोटाला केस में ईडी ने तलब किया है. हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. कांग्रेस-जेएमएम विधायकों ने सोरेन के घर पर बैठक की. सीएम हेमंत सोरेन ने मंशा साफ कर दी कि न तो ईडी के दफ्तार जाएंगे और न ही अपने तेवर ढीले करेंगे बल्कि बीजेपी के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाएंगे?

उन्हें आज यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। सीएम ऑफिस की तरफ से उनके अगले 15 दिनों के कार्यक्रमों का डिटेल जारी कर दिया गया है। इसमें कहीं भी ईडी ऑफिस जाने का जिक्र नहीं है। हालांकि सरकार की तरफ से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

3 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन रायपुर जाएंगे। वहां आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे। वहीं 4-9 नवंबर को पलामू, रामगढ़, जमशेदपुर, बोकारो और पाकुड़ के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी और 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा।

वहीं आज शाम महागठबंधन के विधायक की बैठक हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जेएमएम, कांग्रेस और राजद विधायक रांची पहुंचे थे। बैठक में फैसला लिया गया कि वे मामले पर कानूनी सलाह लेंगे।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: