मुंबई और तमिलनाडु में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का दिखने लगा असर…. हो जाये सतर्क

Desk: कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। केरल में इन दिनों रोजाना करीब 30 हजार मामले सामने आ रहे हैं। उधर, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने भी देश की टेंशन बढ़ा दी है। मुंबई और तमिलनाडु में कोरोना का पॉजिटिव रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में कोयंबटूर, नमक्कल, कुड्डालोर और विल्लुपुरम सहित तमिलनाडु के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में शुक्रवार को 1,568 नए मामले सामने आए। जबकि गुरुवार को 1,562 और बुधवार को 1,509 मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले कोयंबटूर से सामने आए हैं। 200 से अधिक नए मामले दर्ज करने वाला यह एकमात्र जिला है। गुरुवार को 215 मामलों की तुलना में शुक्रवार को 239 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह नमक्कल में नए मामले 47 से बढ़कर 62 हो गए, जबकि कुड्डालोर में यह 43 से बढ़कर 55 हो गया। कोयंबटूर के बाद सबसे ज्यादा मामले चेन्नई से आए। चेन्नई में शुक्रवार को 162 नए मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 166 था।

इसे भी पढ़े: UNLOCK 7 JHARKHAND: खुल सकते है धार्मिक स्थल , और भी बहुत कुछ…पूरी खबर पढ़े

इसे भी पढ़े: गढ़वा में डैम में डूबी 2 छात्रा, हुई मौत

इसे भी पढ़े: लंबे समय से चली आ रही परिवार की समस्या दूर होगी, जाने अपनी राशिफल

Share Now

Leave a Reply