राँची: झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (JSDMA) की एक अहम बैठक 8 सितंबर को बुलाई गई है, इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। जेएसडीएमए की बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आठ सितंबर बुलाई गई है, जिसमे कोविड-19 के लिए प्रतिबंध में छूट को लेकर विचार होगा और कई नए फैसले लिए जाएंगे।
इस बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भाग लेंगे।
आपको बता दे कि इस बैठक में सरकार कोविड-19 में लगे प्रतिबंध में कुछ छूट दे सकती है, और कई बड़े फैसले भी ले सकती है, अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार धार्मिक स्थलों को खोलने पर भी निर्णय ले सकती है, साथ ही साथ स्कूलों को भी खोलने का बड़ा निर्णय लिया जा सकता है ,आपको बता दे कि आठ सितंबर की बैठक में पहली क्लास तक की कक्षाएं शुरू करने को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है।