ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा आम जन में स्वच्छ घर ही नहीं स्वच्छ शहर स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली आयोजित, विधायक मंगल कालिंदी सम्मिलित
जमशेदपुर:- ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा आम जन में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए स्वच्छ घर ही नहीं स्वच्छ शहर स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन देश के 19 राज्यों एवं 40 शहरो में विस्तारित ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के सभी हॉस्पिटलों द्वारा ये जागरूकता रैली आयोजित की गई है। ए एस जी नेत्र चिकित्सालय ,जमशेदपुर के डॉ जयंत कुमार एवं डॉ मीमांशा ने बताया की ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह ने सदैव आम जन के प्रति पूर्ण संवेदना के साथ काम किया है, और समय – समय पर देशभर में विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज को प्रेरित और जागरूक करने का प्रयास किया है .इसी क्रम में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन सुबह 6 बजे ए एस जी नेत्र चिकित्सालय, साकची आमबगान से प्रांरभ की गयी, रैली का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा बैलून के गुच्छे को आकाश में उड़ा कर की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी , विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्वी सिंहभूम अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश (कैंप कोऑर्डिनेटर) , अमिताभ चटर्जी (एम टी एम एच), भरत सिंह ,मुद्रिता चटर्जी , विजय मोहन सिंह (पूर्व ब्रांड अम्बेस्डर, मानगो म्युनिसिपल कॉर्पोरशन), गौरव आनंद (सीईओ ,स्वच्छता पुकारे) , क्रिस्टीना (सिटी मैनेजर,ज एन ऐ सी) , प्रियंका झा (प्रिंसिपल ,पटमदा गर्ल्स स्कूल) , खोगेन महतो (जिला परिषद्,पटमदा ), डब्लू एच पी के आकिफ़ सोहेल, अंजार अली खान (एस आर एल डाईंगनोस्टिक) , एस पी सिंह, ऐ पी सिंह, विकाश सिंह , डॉ सौरव , अलकबीर पॉलिटेक्निक मक़सूद आलम सभी अथितियो को ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया गया. रैली में ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के साथ शहर के विभिन सामाजिक संगठन जे एन ऐ सी , टिकी फैमिली, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, मानगो म्युनिसिपल कॉर्पोरशन, जमशेदपुर के लगभग 200 से अधिक लोगो ने भाग लिया. रैली का आयोजन ए एस जी नेत्र चिकित्सालय, आमबागान साकची से शुरू होकर साकची गोलचक्कर , बंगाल क्लब , ए एस जी नेत्र चिकित्सालय आमबागान पहुंच कर समाप्त हुई। रैली के मार्ग में फैले कचरे को सभी लोगो द्वारा इकट्ठा किया गया , स्वछता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी , इस अभियान को सफल बनाने में ऐ एस जी नेत्र चिकित्सालय से फहीम काज़मी ,श्याम बिहारी शर्मा, नजमुल हसन, आनंद कुमार मिश्रा, मोहम्मद इमरान, राहुल कुमार ,सुबीर दत्ता ,शुभम सिंह ,पिंकी कुमारी ,अफ़रोज़ खान इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट:- अरबाब अमान