Google पर लगा 1337 करोड़ जुर्माना, प्रतिस्पर्धा आयोग की कार्रवाई

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. आरोप लगाया गया है कि गूगल ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति का गलत फायदा उठाया है. इसी वजह से CCI ने स्पष्ट कहा है कि गूगल अपनी अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोके और एक तय समय सीमा में कोई समाधान निकाले.

एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस मार्केट में अपनी प्रभावशाली स्थिति के गलत इस्तेमाल करने के लिए गूगल पर 1337.76 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

सीसीआई ने गूगल को निश्चित समय सीमा के अंदर अपने काम करने के तरीके में बदलाव करने का भी निर्देश दिया है.

स्मार्ट मोबाइल फोन में एप्लिकेशन और प्रोग्राम चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की ज़रूरत पड़ती है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का साल 2005 में गूगल ने अधिग्रहण कर लिया था.

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एप्पल, गूगल, एमेजॉन, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट को भारत में नोटिस जारी किया गया था. कहा गया था कि ये कंपनियां डिजिटल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और इसकी जांच होना जरूरी है. उसी जांच के लिए भारत में यंत सिन्हा की अध्यक्षता में वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति का गठन भी किया गया था.

बारात आने में हो गयी लेट,दुल्हन ने दूल्हे को लगा दिया फ़ोन कह दी ऐसी बात,देखे Video

नेहा शर्मा ने की बोल्डनेस की हदें पार शर्ट के बटन खोल कराया फोटोशूट दिए ऐसे पोज़,देखे Photos

Share Now

Leave a Reply