झारखंड में सियासी हलचल के बीच CM हेमन्त सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक,हो सकते है बड़े फैसले

झारखंड में बड़ी सियासी उथल-पुथल मची है। इस बीच हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की अहम बैठक बुला ली है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे।

विधायक डॉक्टर सरफ़राज अहमद के इस्तीफ़े के बाद अब पार्टी ने 3 जनवरी की शाम अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों को भी बुलाया गया है.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस संबंधित संदेश जारी किया है. उन्होंने पार्टी विधायकों इस बैठक में अनिवार्य तौर पर शामिल होने के लिए कहा है.

विनोद कुमार पांडेय ने लिखा है, “पार्टी के सभी मंत्री एवं विधायक गण, जोहार. निर्देशानुसार दिनांक 3 जनवरी 2024 को अपराह्न 4.30 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में गठबंधन दलों के विधायक गण की बैठक आहूत की गई है. अनुरोध है कि उक्त बैठक में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. धन्यवाद.”

Share Now

Leave a Reply