झारखंड में विधायक सफराज अहमद ने दिया इस्तीफा, बढ़ी सियासी हलचल..

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की जानकारी नए साल के पहले दिन लोगों को मिली।

सरफराज के इस्तीफे के बाद गांडेय विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। इसे लेकर सोमवार को पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा होती रही। सरफराज अहमद ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए सातवें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वैकल्पिक उपायों पर मंथन कर रहे हैं. चर्चा है कि ज़रूरत पड़ने पर वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं.

उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बुज़ुर्ग विधायक डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद यह चर्चा और तेज़ हो गई है. साल उन 2019 के विधानसभा चुनाव में वे गिरिडीह ज़िले की गांडेय सीट से विधायक चुने गए थे.

उन्होंने साल 2023 के आख़िरी दिनों में अपना इस्तीफ़ा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा.

31 दिसंबर को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

Share Now

Leave a Reply