ब्रेकिंग: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राज्य सरकार अलर्ट,स्कूलों के लिए जारी हुआ ये निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच झारखंड सरकार अलर्ट,स्कूलों के लिए जारी हुआ ये निर्देश।

देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,541 मामले सामने आए हैं. वहीं, 30 लोगों की जान चली गई है. राज्यों ने कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए जा रहे हैं. इस बीच में झारखंड सरकार ने भी स्कूल जाने वाले बच्चे के प्रति चिंता जतायी है।

उन्होंने सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने को कहा है. साथ ही स्कूलों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा. स्कूलों में शिक्षकों, महिला रसोइया एवं अन्य कर्मियों को दोनों डोज का टीका लेना अनिवार्य होगा. साथ ही प्रार्थना व सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक बरकरार रहेगी।

इसे पढ़े-इस बार हज पर जायेंगे 80 हजार भारतीय, बिना मेहराम के जायेंगी 5,000 मुस्लिम महिलाएं

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सभी उपायुक्तों को सरकारी स्कूलों में कोरोना की जांच नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर कहा है कि कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं.आदेश में बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य रूप से लेने के लिए कहा गया है. आवश्यकता अनुरूप ऑनलाइन कक्षा भी जारी रखने को कहा गया है.

राज्य के सभी स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शिक्षकों और छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

इसे पढ़े-अनोखा प्यार : विदेशी लड़की का बिहार के लड़के पर आया दिल, रचा ली शादी

चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply