PUBG के बाद अब BGMI में भी लगी पाबंदी ?
एंड्रॉयड और एप्पल एप स्टोर से…
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप से अचानक से गायब हो गया है। BGMI के स्टोर से गायब होने से गेम प्लेयर परेशान हो गए हैं और ट्विटर BGMI हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि 2020 में पबजी को बैन किए जाने के बाद BGMI को पबजी के नए अवतार के रूप में लॉन्च किया गया है।
BGMI को स्टोर से हटाने के लिए कोई चेतावनी भी नहीं दी गई थी। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्ले-स्टोर से हटाए जाने को लेकर Google ने बयान जारी किया है। गूगल ने कहा है कि सरकार के आदेश के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को उसने अपने एप स्टोर से हटाया है।
सरकार के निर्देशों के बाद आईफोन और एंड्रॉयड के स्मार्टफोन के स्टोर्स से इसे 28 जुलाई को हटा लिया गया.
न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक BGMI पर आईटी कानून की उस धारा के तहत प्रतिबंध लगाया गया है जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा शेयरिंग से जुड़ी चिंताओं के चलते करीब दो साल पहले वर्ष 2020 में लाया गया था।
Google Play और Apple ऐप स्टोर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया जिसके बाद मामला ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा। बता दें कि PUBG मोबाइल के बैन होने के बाद BGMI को पिछले ही साल लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या भारत ने BGMI पर भी बैन लगा दिया है या नहीं। लेकिन यह ऐप फिलहाल गूगल ऐपर स्टोर और ऐप्पल प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहा है।