झारखंड के तीन विधायको को बंगाल पुलिस ने लिया हिरासत में भारी मात्रा में मिले कैश…

ANI

झारखंड के तीन विधायको को बंगाल पुलिस ने लिया
हिरासत में भारी मात्रा में मिले कैश…

रांची: पश्चिम बंगाल में तीन कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिया है। तीनों विधायक एक ही गाड़ी में सवार थे।

जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी सवार थे। जानकारी के अनुसार पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे।

हावड़ा में झारखंड के जिन तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद हुए हैं उनमें जामताड़ा के इरफान अंसारी, रांची जिले के खिजरी से राजेश कच्छप और सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगाड़ी के नाम शामिल हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में झारखंड के महासचिव आदित्य ने कहा, जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इससे पहले भी झारखंड में-अधिकारियों के घरों में बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी. वे जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल दूसरे कामों में करते हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और यह सामने आया।

वहीं झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा: जब तक जांच नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में बात करना मुनासिब नहीं होगा, लेकिन देश के हालात को देखते हुए… पकड़े गए विधायक मामले को बेहतर ढंग से समझा सकते हैं. बहरहाल घटना दुखद है। हम अपने आलाकमान को एक रिपोर्ट सौंपेंगे; किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Share Now

Leave a Reply