कुल्लू में बड़ा हादसा खाई में जा गिरी बस,कई लोगो की मौत,पीएम मोदी ने दुर्घटना पर जताई खेद

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में रविवार शाम हुई एक दुर्घटना में सात पर्यटकों की मौत हो गई है और दस घायल हो गए हैं. ये सभी लोग टेम्पो ट्रैवलर में सवार थे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के चट्टान से गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। 5 घायलों को जोनल अस्पताल, कुल्लू में स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में। चल रहा है

ये वाहन बेकाबू होकर एक गहरी खाई में गिर गया था. बीजेपी के स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज तड़के घटनास्थल से एक वीडियो डाला है जिसमें वो कह रहे हैं कि दुर्घटना कुल्लू की बंजार तहसील में हुई है.

घायलों को बंजार के अस्पताल में ले जाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को कुल्लू ज़िला अस्पताल भेजा गया है.

पीएम मोदी ने शोक जताते हुए लिखा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है । इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Share Now

Leave a Reply