गढ़वा: विंदा देवी जिनकी उम्र 45 वर्ष थी वह धानरोपनी कर रही थी जिसके वजह से उनके हाथ मे छाला पड़ गया था। जिसके इलाज़ के लिए महिला पास के ही डॉक्टर उपेंद्र चौधरी के पास पहुंची। डॉक्टर ने इलाज़ करने के लिए महिला को एक इंजेक्शन लगा दिया जिसके कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। हैरत की बात यह है कि महिला की मौत की खबर सुनते ही डाक्टर साहब फरार हो गए।
जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। इधर गांव वाले डॉक्टर को झोलाछाप बता रहे हैं।
मृतक महिला धुरकी थाना क्षेत्र के अकेलवा गांव निवासी रामवृक्ष भुइयां की पत्नी थी। वहीं आरोपी डॉक्टर उपेंद्र चौधरी गढ़वा के भीखही गांव का रहने वाला है।