जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया मारे गए एक आतंकी जून में भाजपा कार्यकर्ता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी की एवं तलाश अभियान शुरू कर दी। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद आतंकवादियों एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने जानकारी दी कि इनमें से एक आतंकवादी की पहचान वकील शाह के रूप में की गई है।