लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगा है, उन्होंने पत्र लिखकर झामुमो सुप्रीमो को इसकी जानकारी दे दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और विधायक सीता सोरेन ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड के महान सोरेन परिवार को छोड़कर मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हो रही हूं।
JMM MLA Smt. Sita Soren joins the BJP at party headquarters in New Delhi https://t.co/lP40gMac7X
— BJP (@BJP4India) March 19, 2024
सीता सोरेन ने परिवार और पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दुखी मन से इस्तीफा देने की बात कही है. अपने इस्तीफा में लिखा कि आदरणीय गुरुजी बाबा केंद्रीय अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा. मैं सीता सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव एवं सक्रिय सदस्य वर्तमान विधायक हूं, आपके समक्ष अत्यंत दुखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रही हूं.
अपने पत्र में साती सोरेन ने लिखा कि पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमें अलग-थलग किया गया है. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश की जा रही है. मैंने फैसला किया है कि मुझे झारखंड मुक्ति मोर्चा और इस परिवार को छोड़ना होगा.