महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी,इस खिलाड़ी को मिला CSK का कमान

आईपीएल 2024 से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. टूर्नामेंट की शुरुआत से तुरंत पहले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है.

आईपीएल 2022 में भी चेन्नई टीम ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था. तब रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनका यह कदम बैकफायर कर गया था. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. खुद जडेजा का प्रदर्शन भी बेकार हुआ था. तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.

गायकवाड़ ने 2020 सीजन में IPL डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने आईपीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं. गायकवाड़ को एक सीजन के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी 6 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है. जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. इस तरह आईपीएल में गायकवाड़ की फीस धोनी से आधी है।

Share Now

Leave a Reply