ED की टीम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तलाश में दिल्ली पहुंची थी। ED ने आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर सर्च किया। ईडी हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास 5/1 शांति निकेतन पहुंची थी। पूरे दिन की सर्च के बाद ईडी रात में बाहर निकली और कई सारे दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले गई।
ईडी ने सीएम सोरेन को ‘गैरक़ानूनी फंड का इस्तेमाल कर ज़मीन की खरीद-बिक्री’ के एक केस में पूछताछ के लिए समन किया था.
इससे पहले ईडी की टीम झारखंड भवन और हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची लेकिन वे वहां भी नहीं थे।
VIDEO | Visuals of ED team leaving from Jharkhand CM @HemantSorenJMM’s residence in Delhi.
The ED team can be seen taking away CM Hemant Soren’s car and his driver. pic.twitter.com/EB5hQ0V6Kz
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2024
वहीं उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए हैं.
लेकिन ईडी की टीम को सोरेन उनके दिल्ली स्थित आवास पर भी नहीं मिले.