राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज पहुंचेगी बिहार,इन जिलों में करेंगे यात्रा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आज बिहार पहुंचेंगे। न्याय यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसको लेकर अररिया कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ किशनगंज के बाद अररिया पहुंचेंगे. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. यही कारण है कि बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन से इतर पार्टी के सभी विधायक/सांसद/एमएलसी पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं.

कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरे शहर में स्वागत के लिए तोरण द्वार और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी यात्रा के तहत रात्रि विश्राम यादव कॉलेज में करेंगे. आयोजन कमिटी के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दिन के 3 बजे के करीब शहर के जीरो माइल पहुंचेगी जो कि अस्पताल रोड, चांदनी चौक और काली मंदिर के रास्ते गुजरेगी।

30 जनवरी को उनका काफिला पूर्णियां के लिए रवाना हो जाएगा, जहां रंगभूमि के मैदान में उनकी रैली होगी. पूर्णिया में कांग्रेस की होने वाले रैली भी होने वाली रैली को लेकर तैयारियां चल रही हैं. पहले फेज में सीमांचल के जिलों में राहुल गांधी की यात्रा संपन्न होगी.

Share Now

Leave a Reply