झारखंड : हजारीबाग के मेरु में बीएसएफ के 59वां स्थापना दिवस के मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह का आगमन हुआ. गृह मंत्री बीएसएफ के विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से हजारीबाग स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना हुए.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश ,विधायक सी पी सिंह,समरी लाल, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई अन्य नेता भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.
गृहमंत्री अमित शाह रांची से सीधा हजारीबाग रवाना हो जाएंगें.जहां रात में विश्राम करने के बाद हेलीकाप्टर से हजारीबाग जिला के मेरु कैंप जायेंगे. अमित शाह 1 दिसंबर को हजारीबाग में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के 59वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे.
समारोह के बाद वे एक घंटे बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद वह 1 दिसंबर को ही हेलीकाप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।