दक्षिण अफ्रीका दौरा: रोहित शर्मा- विराट कोहली T20 और वंडे क्यों नहीं खेलेंगे,BCCI ने बताई वजह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज के ल‍िए टीम इंड‍िया का ऐलान 30 नवंबर को देर शाम किया गया. साउथ अफ्रीकी दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ‘व्हाइट बॉल क्रिकेट’ यानी वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे.

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस दौरे पर व्हाइट बॉल यानी वनडे एवं टी20 सिरीज़ से आराम मांगा था.

ऐसे में वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्य कुमार यादव को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

बीसीसीआई ने ये भी बताया है कि मोहम्मद शमी इस समय मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहे हैं, ऐसे में उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है.

ये सिरीज़ दस दिसंबर से शुरू होकर सात जनवरी, 2024 तक चलेगी. इस दौरान तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

Share Now

Leave a Reply