Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (30 नवंबर) झारखंड आएंगे. वो दिनों तक यहां रहेंगे. वो हजारीबाग में बीएसएफ के राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय से उनके कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है।
अमित शाह के दौरे को मद्देनजर रखते हुए रांची और हजारीबाग पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. आज शाम तकरीबन 4 बजे अमित शाह रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
रांची सदर अस्पताल के चिकित्सक अलर्ट पर हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच सदस्यीय चिकित्सा दल का गठन किया गया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि 30 और 1 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से चिकित्सा दल आवश्यक दवा, उपचार सामग्री के साथ बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर तैनात रहेंगे.
1 दिसंबर को बीएसएफ का स्थापना दिवस है. इस मौके पर आयोजित राइजिंग डे परेड समारोह में वो शामिल होंगे. अमित शाह वहां पर बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे. बैठक के बाद वो हजारीबाग से रांची पहुंचेगे, जहां से 2बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बीएसएफ अपना 59वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. हजारीबाग के मेरू बीएसएफ कैंप में समारोह का आयोजन होगा. परेड में सभी फ्रंटियर की टुकड़ियां शामिल होंगी. जिसमें महिला टुकड़ियां भी होंगी. इसके अलावा मोटसाइकिल टीम भी हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी.