ज्योति मौर्य जैसा झारखंड में भी एक मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने पति से बेवफाई कर दूसरे युवक के साथ शादी कर ली है. मामला गोड्डा जिले का है.
डिलीवरी बॉय का काम करने वाले पति ने ढाई लाख रुपए कर्ज लेकर अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया लेकिन पत्नी दगा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी की खुदगर्जी और बेवफाई का मामला चर्चा में है. इस संबंध में पीड़ित पति टिंकू यादव ने नगर थाना में मामला को लेकर अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़े-LPG पर केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,अब 600 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी और पढ़ने में तेज भी थी. इस वजह से टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर उसका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे भविष्य सुधर जाएगा. पत्नी का दाखिला शकुंतला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए करवा दिया. करीब 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई.
यहां एक मजदूर पति ने अपनी पत्नी को कर्ज लेकर एएनएम का कोर्स कराया, लेकिन फाइनल ईयर में पढ़ने वाली उसकी पत्नी ने उससे बेवफाई की और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं पीड़ित पति को जैसे ही पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर मिली, उसने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.