सिक्किम में आये बाढ़ में फंसे झारखंड के कई मजदूर सीएम हेमंत सोरेन से लगाई गुहार

सिक्किम जोरदार के बारिश के बाद बाढ़ आ गयी जवानों समेत कई लोगो की मौत हो गयी,वही बताया जा रहा इस बाढ़ में झारखंड के गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला के करीब 120 मजदूर सिक्किम में फंसे हुए हैं. बुधवार की रात सिक्किम में एक कंस्ट्रक्शन साइट में बादल फटने से बाढ़ आ गयी, जिससे वहां काम कर रहे सभी मजदूर फंस गये. हालांकि, दर्जनों मजदूरों को सुरक्षित निकालकर एक कमरे में रखा गया है. भयावह हादसे को देखने के बाद वे सभी डरे हुए हैं और अपने घर वापस लौटना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जो कंपनी उन्हें काम करने के लिए वहां लेकर गई थी, हादसे के बाद से कंपनी से उनका संपर्क नहीं हुआ है. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से घर वापसी की गुहार लगाई है।

इन मजदूरों ने झारखंड सरकार से मदद मांगी है. मजदूरों ने कहा कि उन्हें सुरक्षित सिक्किम से निकाल कर झारखंड पहुंचने में मदद करें।

सिक्किम में फंसे गुमला जिले के उरमीडांट टोली के रहने वाले मजदूर बबलू साहू ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में कुल 300 से 400 लोग फंसे हुए हैं. जिसमें करीब 100 से 150 लोग झारखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोग उन्हें समय-समय पर खाना और पानी उपलब्ध करा रहे हैं. उन सभी को सिक्किम ईस्ट के शिरवानी में एक गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल में ठहराया गया है.

Share Now

Leave a Reply