झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने प्रेस को संबोधित करते हुआ कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना करने का साहसिक कदम उठाया है, पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा बिहार के मुख्यमंत्री की सराहना करती है, इण्डिया गठबंधन के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर समर्थन किया है।
झारखंड में वर्तमान समय में इंडिया गठबंधन की ही सरकार है, पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करती है कि सभी दलो को विश्वास में लेकर राज्य में जातीय गणना अविलंब कराने का प्रस्ताव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पास कराए।