धनबाद: धनबाद जिला में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी ऑफिसर बन कर रहा था ठगी, आरपीएफ ने धर-दबोचा ।
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर एक जालसाज को आरपीएफ धनबाद ने पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी सुजीत रवानी बसरिया का रहनेवाला है। आरोपी युवक ने हजारीबाग रोड के रहनेवाले रंजन कुमार यादव से करीब 4 लाख रुपए रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। आरोपी सुजीत ने खुद को रेलवे का अधिकारी बता भुक्तभोगी युवक को अपने जाल में फंसाया। भुक्तभोगी युवक को संदेह होने पर उसने डीआरएम कार्यालय चलने का दवाब बनाया। डीआरएम कार्यालय में आरोपी पकड़ में आया।