अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार की हत्या, अफगान की स्पेशल फोर्सेस का मिशन कवर कर रहे थे

Jharkhand Reporters Desk: भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में हत्या कर दी गई है। दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे। अफगानिस्तान में कुछ दिनों से वह कंधार के मौजूदा हालात को कवर कर रहे थे। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को दानिश तालिबान लड़ाकों और अफगान सेना के बीच युद्ध को कवर कर रहे थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुदे ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। हत्या किसने और किस वजह से की, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

13 जुलाई को ट्विटर पर मिशन की जानकारी दी गई:
अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स जब रेस्क्यू मिशन पर थी तो दानिश उनके साथ मौजूद थे। दानिश ने 13 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया कि वह पूरे अफगानिस्तान में कई मोर्चों पर लड़ रहे अफगान स्पेशल फोर्सेज के साथ हैं। उन्होंने लिखा- ‘मैं इन युवाओं के साथ एक मिशन पर हूं। आज ये सेना कंधार में बचाव अभियान पर थे। पहले ये लोग पूरी रात कॉम्बैट मिशन पर थे।

Share Now

Leave a Reply