कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने चुनाव की दावेदारी से अपना नाम वापस ले लिया है.
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है और करता रहूंगा. तीन बातों पर मैं कभी समझौता नहीं करूंगा दलितों, आदिवासी और गरीबों के अधिकार लिए. सांप्रदायिक ताकतों के साथ और तीसरा मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार के साथ हमेशा रहेगी इसलिए कल मैं खड़गे साहब के घर गया और मैंने उनसे पूछा कि आप अगर फॉर्म भरेंगे तो मैं नहीं भरूंगा, तो उन्होंने कहा कि मेरा इरादा नहीं है.”
I have worked for Congress all my life till now, will continue doing so. I don't compromise on 3 things – standing for the Dalit, tribals & poor, fighting against those who disturb communal harmony & my commitment to Congress & Nehru-Gandhi family: Congress leader Digvijaya Singh pic.twitter.com/kA8IlyW5ju
— ANI (@ANI) September 30, 2022
“जब मुझे मीडिया से उनके नाम की चर्चा का पता चला तो मैं आज उनसे मिलने गया और कहा कि अगर आप फॉर्म भर रहे हैं तो आप वरिष्ठ नेता हैं मैं आपके खिलाफ़ चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकता. अब उनका इरादा चुनाव लड़ने का है तो मैंने कहा कि मैं आपका प्रस्तावक बनूंगा “