दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने से हटे पीछे, बताई ये वजह…।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने चुनाव की दावेदारी से अपना नाम वापस ले लिया है.

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है और करता रहूंगा. तीन बातों पर मैं कभी समझौता नहीं करूंगा दलितों, आदिवासी और गरीबों के अधिकार लिए. सांप्रदायिक ताकतों के साथ और तीसरा मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार के साथ हमेशा रहेगी इसलिए कल मैं खड़गे साहब के घर गया और मैंने उनसे पूछा कि आप अगर फॉर्म भरेंगे तो मैं नहीं भरूंगा, तो उन्होंने कहा कि मेरा इरादा नहीं है.”

“जब मुझे मीडिया से उनके नाम की चर्चा का पता चला तो मैं आज उनसे मिलने गया और कहा कि अगर आप फॉर्म भर रहे हैं तो आप वरिष्ठ नेता हैं मैं आपके खिलाफ़ चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकता. अब उनका इरादा चुनाव लड़ने का है तो मैंने कहा कि मैं आपका प्रस्तावक बनूंगा “

Share Now

Leave a Reply