श्री लंका में उग्र प्रदर्शन के बीच कमांडरों की लोगों से
शांति की अपील,लगाया कर्फ्यू.
श्रीलंका में प्रधानमंत्री कार्यालय ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को घेर लिया. स्पीकर ने रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसूगैस के गोले दाग रही है लेकिन प्रदर्शनकारी बेकाबू नज़र आ रहे हैं।
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रनिल विक्रमासिंघे ने देश की सेना और पुलिस को हालात संभालने के आदेश दिए हैं.
रनिल विक्रमासिंघे ने कहा है कि सेना और पुलिस को देश में शांति बहाल करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाना चाहिए.
इसी बीच श्रीलंका की सेना ने लोगों से सेना का सहयोग करने की अपील की है.
श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट में फंसा है और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बुधवार सुबह देश छोड़कर मालदीव चले गए हैं.
सेना प्रमुख ने आम लोगों से अपील की है कि वो सार्वजनिक या निजी संपत्तियों को नुक़सान ना पहुंचाएं. राष्ट्रपति गोटबाया ने देश छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री रनिल विक्रमासिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है.
वहीं इसी बीच देश मे बुधवार रात बारह बजे से गुरुवार सुबह पांच बजे तक देश में कर्फ्यू लगा दिया है.
इसे पढ़ें-पलक तिवारी ने लाल साड़ी पहन बोल्ड अंदाज में दिखाई जलवा,फैंस ने किये ऐसे कमेंट देखे Pic
फेसबुक पर दो बच्चों की मां को हुआ प्यार,बॉयफ्रेंड के साथ इस हालत में पाये गए दोनों,फिर ग्रामीणों ने…