सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक में 34 प्रस्तावों को मंजूरी,आंगनबाड़ी केंद्र का होगा निर्माण

रांची: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक हुई. इसमें 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है.

पाकुड़ के कोयला मोड़ से छोटा मोहनपुर सड़क के लिए 44 करोड़ की मंजूरी मिली है.

इसके अलावा गढ़वा के हूर मोड़ से डाल्टनगंज सड़क के लिए 86 करोड़ की मंजूरी दी गई है.
नामकुम से डोरंडा तक बनेगा फोर लेन 126 करोड़ की मंजूरी.

पाकुड़ के विक्रमगंज पथ के लिए 61 करोड़ की मंजूरी
गुमला के खूंटी कोलेबिरा रोड के लिए 30 करोड़ की मंजूरी
पाकुड़ बाईपास के लिए 36 करोड़ की मंजूरी

गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते 60 करोड़ की मंजूरी।

देवघर के पलाजोरी मौजा ने 18 एकड़ जमीन ईसीएल चित्रा परियोजना को देने की मंजूरी राज्य के अधिकारियों को मिलेगी लैपटॉप टैबलेट सुविधा,सरकार देगी लैपटॉप या टेबलेट
पलामू पाइपलाइन सुविधा के लिए 456 करोड़ की मंजूरी
एनसीसी के कैडेड के भोजन भत्ते में वृद्धि, अब 150 रुपए मिलेगा शिविर में भोजन भत्ता प्रति दिन के हिसाब से झारखंड सोशल ऑडिट सोसाइटी के रूप में होगा निबंधित

आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी,2500 आंगनबाड़ी भवन का होगा निर्माण।

बोकारो के राधागांव रेलवे स्टेशन पथ के लिए 34 करोड़ की मंजूरी पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए विभिन्न पदो को मंजूरी रांची में ताज होटल के लिए 6 एकड़ भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी कोर कैपिटल एरिया 2 में दी जायेगी जमीन राज्य के अधिकारी को राज्य के अलावा कोई अन्य जांच एजेंसियों से प्राप्त समन या नोटिस के पालन के लिए दिशा निर्देश तय किए गए 8 जिलों में साइबर थाने का होगा गठन।

अब केंद्रीय जांच एजेंसियों के बुलावे पर झारखंड सरकार की अनुमति ले कर जाएंगें अधिकारी. अब झारखंड सरकार के अनुमति के बिना अधिकारियों से केंद्रीय जांच एजेंसिया पूछताछ नहीं कर सकेंगी. राज्य के बाहर के किसी भी जांच एजेंसी चाहे ईडी हो आईटी या सीबीआई जैसे एजेंसी ये अगर झारखंड के किसी अधिकारी कर्मचारी को समन या नोटिस करेंगे तो संबंधित व्यक्ति पहले अपने विभाग के प्रमुख को इसकी जानकारी देगा।

Share Now

Leave a Reply