CM नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के संयोजक बनने से किया इनकार,बोले-कांग्रेस के किसी नेता को..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया. INDIA गठबंधन की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था. इसे उन्होंने ठुकरा दिया.वहीं उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता के किसी नेता को यह जिम्मेवारी दी जाए।

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे INDIA गठबंधन के अध्यक्ष चुने गए हैं.

इस बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए थे. सब की सहमति के बाद हीं इस पर औपचारिक ऐलान किया जाएगा. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (CONGRESS), राहुल गांधी (CONGRESS), लालू यादव (RJD), तेजस्वी यादव (RJD), सीताराम येचुरी (CPI-M),बिहार के सीएम नीतीश कुमार (JDU), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP), उमर अब्दुल्ला (नेशनल, डी राजा (CPI), शरद पवार (NCP-शरद पवार) और DMK की तरफ से तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन शामिल हुए थे.

Share Now

Leave a Reply